कोरोना की वजह से ईंदगाह पर नहीं होगी नमाज,क मेटी ने किया ऐलान
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण इस साल ईंदगाह पर होनें वाली नमाज इस बार नहीं होगी।
ईंदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डा० नजमुद्दीन हवारी ने बताया कि शहर में फैली कोरोना वायरस व लॉक डाउन की वजह से इकट्ठा हो कर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से पाबन्दी है।
उन्होंने बताया कि इस बार ईदुल-फितर (2021) की नमाज ईदगाह मैदान के अंदर नहीं होगी। इसलिये मस्जिदों, बैठक, हॉल वगैरह में फासले और मास्क के साथ ईद की नमाज इशराक के बाद अव्वल वक्त में अदा फरमायें और पूरे मुल्क व पूरी दुनिया के लिए सेहत और हिफाज़त व बेहतरी की दुआयें फरमायें।
उन्होंन सभी भाइयों से अपील करते हुए कहा कि आप ईदुल-फितर (2021) की नमाज पर ईदगाह मैदान में न जायें और सरकार के बताये हुए नियमों पर अमल करते हुए कोरोना वायरस की बीमारी से बचें।
11 Comments