News
कोरोना का कहर,कलेक्टर गंज,श्रीनगर ,राजीव व िहार सहित जनपद में मिलें 16 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हापुड़ के कलेक्टर गंज,श्रीनगर ,राजीव विहार सहित जनपद में 16 कोरोना मरीज मिलनें से हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के कलेक्टर गंज में चार,श्रीनगर में दो,राजीव विहार में एक, रामगढ़ी में दो,एडीएम आवास में पांच. शिवालिक बैंक कालोनी, ग्रीन पार्क कालोनी में एक,अर्जुन नगर दिल्ली रोड में एक कोरोना मरीज मिले है। सभी को आईसोलेट कर दिया है।
7 Comments