कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मेंमुंह के कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाय के लिए स्टूडेंट्स को किया जागरूक
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत परमार्थ कॉलिज ऑफ फार्मेसी अच्छेजा में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ० अंकित गोयल की वार्ता आयोजित की गयी वार्ता का विषय मुंह के कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाया था। अलायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया गया। ए०टी०एम०एस० ग्रुप के चैयरमेन नरेन्द्र अग्रवाल ने सभी को इस रोग के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सचिव रजत अग्रवाल ने कहा कि इस असाध्य रोग को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है तभी यह नियन्त्रित हो सकता है।
कार्यकारी निदेशक डॉ० राकेश अग्रवाल ने कहा कि अनेक युवाओं को गुटका इत्यादि खाने के कारण इस रोग से ग्रसित होते हुए देखा है इसलिए जरूरी है कि तम्बाकू, सुपारी, गुटका, धूम्रपान, मद्यपान से बचे रहे। मुंह के कैंसर के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ० अंकित गोयल ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आज की नयी पीढ़ी मादक पदार्थों का सेवन करने के कारण मुंह के कैंसर का तेजी से शिकार होती जा रही है लोगों को नियमित रूप से मुख की जांच करानी चाहिए ताकि प्रारंम्भिक अवस्था में ही कैंसर का पता लग सके। डॉ० अंकित गोयल ने चित्रो के माध्यम से मुंह के कैंसर को समझाया। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० अरुण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वयं विषय विशेषज्ञ होने के कारण उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस रोग के प्रति सचेत किया। इस अवसर पर अलायंस क्लब के डॉ० बी० एस० तोमर, अनीता तोमर, प्रो० अजलि सिंह, रोहित, सोनम, शिवम, शिवानी, विनय, नारायण, सचिन, विकास कश्यप ने सहयोग प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछकर कैंसर की व्यापक जानकारी अर्जित की।
13 Comments