महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान

हापुड़। थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर में शुक्रवार की दोपहर को 35 वर्षीय विधवा आरती ने पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। किसी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस से परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजन को सौंप दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर निवासी आरती के पति जोनी की बीते साल 26 दिसंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसी के चलते आरती मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। आरती अपने ससुराल में सास ससुर और बच्चों के साथ रह रही थी। शुक्रवार की दोपहर को कमरे में जाकर आरती से पंखे पर चुन्नी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। आरती को पंखे पर लटका देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। आनन फानन में नीचे उतारा और पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने आरती को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि देर शाम को परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया।