केन्द्र व प्रदेश सरकारें कर रही हैं व्यापारियों के हित में कार्य-रविकांत गर्ग,मंड़ी शुल्क वापस लें सरकार-टुक्कीराम,जीएसटी की विसंगतियों को दूर-ललित ,भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित-मनीष नीटू
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/राहुल बंसल)।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश जिला हापुड़ के तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन दयाल रीजेंसी गढ़ रोड हापुड़ पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविकांत गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी०) एवं अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजय पाल आढती विधायक , अतुल जैन प्रदेश उपाध्यक्ष नानक चंद गोयल, मेरठ मंडल प्रभारी अनिल अग्रवाल सांवरिया , मेरठ मंडल अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महामंत्री मेरठ मंडल एवं ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले अध्यक्ष संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता ,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला हापुड़ के जिला प्रभारी दिनेश सिंघल (पीजे वाले) जिला चेयरमैन कपिल सिंघल एसएम जिला अध्यक्ष मनीष गर्ग रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वालों ने की। इस अवसर पर जगदीश प्रधान ने कहा कि व्यापारी समाज जनसंघ के समय से आज तक तन मन धन से सहयोग करते रहे हैं . व्यापारी समाज टैक्स देकर देश और प्रदेश की सरकार चलाने में मदद करता है लेकिन व्यापारी को फिर भी चोर व कालाबाजारी बताया जाता है। व्यापारी पर लालफीताशाही की वजह से व्यापारी का शोषण लगातार हो रहा है जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है ।
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री टुककी राम ने कहा कि व्यापारी लगभग 2 वर्षों से कोरोना काल से पीड़ित है उसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 दिसंबर 2021 से व्यापारी पर मंडी शुल्क ठोक दिया जिसके लिए प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन है कि इसे तत्काल वापस लेकर व्यापारी को राहत प्रदान करें।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि ललित अग्रवाल छावनी वालों ने भी मंडी शुल्क को समाप्त करने और जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की, जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों में कार्य कर रही है पहले व्यापारी का दुर्घटना बीमा ₹200000 का था जिसे भाजपा सरकार ने ₹1000000 का कर दिया है इसी तरह एमएसएमई की योजनाएं व्यापारी के लिए आई है जिससे छोटे बड़े उधमी व्यापारी को लाभ मिल सके भाजपा की चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो वह निरंतर व्यापारियों मजदूरों गरीब तबकों सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा संबंधी कार्य करने के लिए वचनबद्ध है भाजपा ही ऐसी पार्टी है,जो सदैव व्यापारी की रक्षा करती रही है और करती रहेगी।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हापुड़ विधायक विजयपाल आढती ने कहा कि मैं जनता की और व्यापारियों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं किसी भी व्यापारी या किसी भी व्यक्ति का शोषण अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी करता है तो वह आकर मुझसे शिकायत करें उसकी शिकायत या समस्या का समाधान मैं शीघ्र कराने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनीष गर्ग नीटू ने हापुड़ नगर, पिलखुवा और सिंभावली नगर की कमेटियों की घोषणा की और व्यापारियों को एकजुट रहने की अपील की और कहां आज अन्य सरकारो की अपेक्षा भाजपा सरकार में सुरक्षित महसूस कर रहा है इस करोना काल में जिस तरह प्रदेश सरकार की दूरदर्शिता से प्रदेश से करोना समाप्त हुआ है यह प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री पुनीत गोयल , मोहन सिंह , भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल,राजीव गर्ग दतियाने वाले सोनू बंसल सुनील जैन वीरेंद्र गर्ग बिट्टू नरेंद्र कौशिक विशाल गोयल दिनेश गर्ग अप्सरा साड़ी वाले विवेक गोयल पवन गर्ग मनीष कंसल मक्खन सचिन अग्रवाल अमित जैन कपिल गुप्ता राहुल बंसल पत्रकार दीपक गोयल उदय कंसल करुण कंसल आकाश जैन वर्धमान कंप्यूटर सुधीर गोयल, नगर अध्यक्ष हापुड़ अनिल गोयल, नगर अध्यक्ष सिंभावली राहुल मित्तल, नगर अध्यक्ष पिलखुआ विवेक अरोड़ा विपुल गुप्ता,प्रमोद दीवान किराना एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विपिन अग्रवाल अध्यक्ष किराना एसोसिएशन,मधुर कंसल सुबोध अग्रवाल अनुज गर्ग विवेक गर्ग एडवोकेट संजीव चीनू मनोज जैन अनुज गोयल लकड़ी वाले हेमंत गुप्ता विजय सिंघल नीरज मित्तल सौरव मित्तल सीसीटीवी मोहम्मद अफजाल शलभ जिंदल कैलाश चंद गुप्ता और भारी संख्या मैं नोएडा गाजियाबाद बुलंदशहर गढ़ सिंभावली एवं पिलखुवा के व्यापारी मौजूद रहे।
4 Comments