केन्द्रीय रेल मंत्री ने सांसद को भेजा पत्र, दिल्ली से ब्रजघाट तक ईएमयू ट्रेन चलाने को शुरू हुई तैयारियां

केन्द्रीय रेल मंत्री ने सांसद को भेजा पत्र, दिल्ली से ब्रजघाट तक ईएमयू ट्रेन चलाने को शुरू हुई तैयारियां
NBT न्यूज, हापुड़।
भाजपा सांसद अरुण गोविल द्वारा केन्द्रीय रेलमंत्री से दिल्ली से ब्रजघाट तक ईएमयू ट्रेन चलाने की मांग के बाद रेलमंत्री ने अधिकारियों को मामले में तैयारी के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्रीय सांसद अरूण गोविल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे उन्होंने रेलमंत्री ज्ञापन सौंपकर कहा था कि गढ़मुक्तेश्वर का एक पौराणिक तथा धार्मिक महत्व है। प्रतिमाह पूर्णिमा व अमावस्या के दिन लाखों तीर्थ यात्री गंगा स्नान करने आते हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में लगभग पूरे उत्तर भारत से 30 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। उस समय यहां एक पूरा शहर बस जाता है।
प्रदेश सरकार की मंशा गढ़मुक्तेश्वर स्थित मां गंगा की नगरी ब्रजघाट तीर्थ को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की है, सरकार इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। वर्तमान में रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन दिल्ली से पिलखुवा, हापुड़ होते हुए ब्रजघाट तक पूर्णतः संचालित है। लेकिन इस रूट पर कोई भी लोकल ईएमयू संचालित नहीं है। ऐसे में उन्होंने दिल्ली से ब्रजघाट वाया पिलखुवा और हापुड़ के लिए इएमयू ट्रेन के संचालन कराने की मांग की थी।
सांसद द्वारा दिए गए ज्ञापन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें पत्र भेजकर उत्तर दिया है कि पत्र में उल्लेखित दिल्ली से ब्रजघाट वाया पिलखुवा, हापुड़ के मध्य एक इएमयू ट्रेन संचालित किए जाने की विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश दे दिया गया है।