केन्द्रीय मंत्री ने सड़कों का लोकार्पण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा,सांइस लैब का किया शुभारंभ, निपुण बच्चों को किया सम्मानित
हापुड़। केन्द्रीय राज्यमंत्री
जनरल वी के सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कराई गई पिलखुवा में धौलाना मार्ग से देहरा केनाल पटरी vaya मुरादपुर गलंद लंबाई 5.830 किलोमीटर एवं पिलखुवा धौलाना मार्ग से वाया हार्वल जादोपुर बझेड़ा खुर्द लंबाई 5.640 सड़क का लोकार्पण किया गया तथा ग्राम परसोली खेड़ा में अमृत सरोवर किया गया अनवरपुर में साइंस लैब का लोकार्पण ,ग्राम पंचायत टिसौली खेड़ा में अमृत सरोवर , पार्क, ओपन जिम का उद्घाटन , ग्रामीण पर्यटन कार्यक्रम , पार्क का उद्घाटन , बेस्ट बैंक सखी, बेस्ट समूह सखी, निपुण बच्चो का सम्मान, पेंशन वितरण , अन्न prashan, गोद भराई कार्यक्रम आंगनवाड़ी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में डीएम प्रेरणा शर्मा , सीडीओ प्रेरणा सिंह , खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
5 Comments