कृषि बिल के विरोध में काला दिवस मनाया, झंडा लहराकर की सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हापुड़। बुधवार को कांग्रेस जनों ने बुलंदशहर रोड पर तीनों काले कृषि बिलो के विरोध में काला झंडा लहराकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों काले कृषि बिलों को वापस लेने को कहा।
शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा ने कहा कि देश का अन्नदाता पिछले 6 महीने से किसी बिलों के विरोध में सड़क पर बैठा है लेकिन सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। आज किसानों के आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए हैं । इस अवसर पर देशभर के किसान 26 मई के दिन को "काला दिवस" के रूप में मना रहे हैं।
कांग्रेस जन केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि कृषि बिल पर किसानों से जल्द से जल्द चर्चा कर तीनो काले कृषि बिलों को रद्द किए जाएं,जिससे सभी किसान भाई अपना आंदोलन खत्म कर जल्द से जल्द अपने अपने घरों को लौट सकें। विक्की शर्मा ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कॉविड 19 को देखते हुए समस्त कांग्रेस जनों ने काला दिवस मनाते समय प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया।
इस अवसर पर सेवादल यंग ब्रिगेड जिला संयोजक निसार पठान खान,सद्दाम अब्बासी,समीर अहमद,आफताब खान,आदि लोग उपस्थित रहे।
9 Comments