कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल, नगरपालिका खामोश
हापुड़,। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के बराही मोहल्ला स्थित मंदिर वाली गली में कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक ने कुत्तों को भगाकर महिला की जान बचाई। घटना पास के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बुधवार को बराही मोहल्ला स्थित मंदिर वाली गली से महिला गुजर रही थी। तभी कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया। इससे महिला जमीन पर गिर गई। गली से जा रहे एक युवक ने महिला को कुत्तों से छुड़ाया।
बराही मोहल्ला निवासी राजकुमार ने बताया कि मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक है। गली से गुजरने वाले वाहनों के पीछे कुत्ते भागते हैं, जिससे कई बार वाहन गिरने से लोग घायल हो जाते है।