News
कुत्तों के झुंड ने घायल किया मोर को ,इलाज के बाद उड़ गया मोर
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में कुत्तों के एक झुंड ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर घायल कर दिया। घर में घुसे घायल मोर को देख लोगों ने उसे बचाकर वन विभाग को सौंप दिया। इलाज के बाद मोर खुद उड़ कर चला गया।
जानकारी के अनुसार
हापुड़ के मोहल्ला त्यागी नगर में गर्मी से परेशान एक मोर भटकता हुआ पहुंच गया, जहां कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्तों से बचने के लिए मोर समाजसेवी मनोज कौशिक के घर के अंदर घुस गया। घायल मोर को देख परिजनों व लोगों ने कुत्तों को भगाकर मोर की जान बचाई और वन विभाग को सूचना दी।
वन रेंजर मुकेश कांडपाल ने बताया कि मामूली रूप से घायल मोर इलाज के बाद स्वस्थ होकर जंगल की ओर उड़कर चला गया।