किसानों को नहीं मिला अभी तक भुगतान, पेराई सत्र पूर्ण होने की कगार पर

सिम्भावली। एक सप्ताह बाद शुगर मिल का वर्तमान पेराई सत्र बंद होने जा रहा है। जबकि शुगर मिल पर करीब पौने चार अरब रुपये बकाया हैं। वहीं भीषण गर्मी में किसानों को गन्ना छिलाई में भारी दिक्कत पैदा हो रही है।

सिम्भावली शुगर मिल का वर्तमान पेराई सत्र 24 अप्रैल को समाप्त हो सकता है। इसके लिए मिल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र को बंद करने के लिए 24 अप्रैल का समय दिया गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में गन्ना खरीद की सीमा को समाप्त कर दिया जायेगा। जिसके बाद किसान अपना सम्पूर्ण गन्ना मिल में डाल सकते हैं।

बावजूद इसके किसानों के पास यदि गन्ना रह जाता है तो मिल के पेराई सत्र को चंद दिनों के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं मिल का पेराई सत्र बंद होने के कगार पर खड़ा है, मगर किसानों को उनका भुगतान नहीं मिला है। नियमानुसार किसान को 14 दिनों में गन्ना भुगतान मिल जाना चाहिए, मगर यहां किसानों का आधे से अधिक सत्र का तीन अरब 74 करोड़ दो लाख 69 हजार रुपये बकाया पड़ा हुआ है। जिसके कारण किसानों के सामने परेशानी पैदा हो रही है।

Exit mobile version