किसानों के उत्पीड़न के विरोध में भाकियू ने पंजाब सरकार का पुतलें फूंकने का किया प्रयास, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

किसानों के उत्पीड़न के विरोध में भाकियू ने पंजाब सरकार का पुतलें फूंकने का किया प्रयास, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
हापुड़।
पंजाब में किसानों के उत्पीड़न के विरोध में तराई किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार की निंदा करते हुए पुतला फूंकते की कोशिश की, परन्तु पुलिस ने पुतला छीन लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
तराई किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सरदार भगत सिंह व
जिला मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि पंजाब ने संघर्षरत किसानों पर पुलिस दमन निन्दनीय है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा संघर्षरत कित्तानों पर किए गए बर्बर हमले की तराई किसान यूनियन कड़ी निंदा करती है। यह हमला आप पाटी द्वारा किसानों के साथ किया गया पूरी तरह से खुला विश्वासधात है।
उन्होंने कहा कि सरकार दल्लेवाल सहित सभी गिरफतार किसान नेताओं की तत्काल और बिना शर्त रिहा किया जाए और किसानों की वास्तविक और न्यायोचित मांगों के शीध समाधान के लिए एक सार्थक और व्यापक चर्चा की जाए।