किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक को नशा नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सोनें चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा पुलिस ने किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक व परिजनों को नशा नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से थाना पिलखुवा व हापुड देहात क्षेत्र में की चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित सोनें चांदी के आभूषण
, दो हजार रूपये नकद बरामद किए।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक पवन पुत्र गणेशी लाल व उसके परिवारीजन को दूध में नशीली टैबलेट देकर बेहोश होने पर घर से जेवर व रूपये चोरी कर ले जा रहे किरायेदार हिमांशु फरार हो रहा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा ने किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक व परिजनों को नशे/नींद की गोलियां खिलाकर घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर हिमांशु शर्मा निवासी लालकुआं, बिसरख गौतमबुद्धनगर
को मौ० रजनी बिहार एनएच-9
गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से थाना पिलखुवा व हापुड़ देहात क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित सोनें , चांदी के आभूषण, दो हजार रूपये नकद बरामद हुए है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अलग अलग स्थानों पर किराये पर कमरा लेकर मकान मालिक/परिजनों को दूध आदि में नशीली गोलियां खिलाकर बेहोश होने पर उनके मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
उन्होंने बताया कि चैकिंग में बदमाश को गिरफ्तार करनें वालें सिपाही विक्रम सिंह व होमगार्ड फिरोज को उत्साहवर्धन हेतु 2,100- 2,100/- रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
6 Comments