News
कार के ऊपर पलट़ा लकड़ी से भरा ट्रक,बाल बाल बचे दो लोग,दूसरी दुर्घटना में दो घायल
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में कार के ऊपर लकड़ी से भरा ट्रक पलट़ा गया,जिससे कार सवार दो लोग
बाल बाल बच गए , जबकि दूसरी दुर्घटना में ट्रक व कार की टक्कर में दो लोग घायलहो गए।
थाना देहात के अंतर्गत गढ़ रोड बाईपास के ऊपर एक ट्रक लकड़िया भरकर जा रहा था ,अचानक अंसुतलित होकर कार के ऊपर पलट गया । जिससे कार सवार दो लोगों ने कूदकर जान बचाई।
वही मंसूरपुर में एक ट्रक व कार की देर रात कोहरें के कारण टक्कर हो गई। जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए।
7 Comments