News
कार की छत व खिड़कियों पर लटक कर स्टंट करनें का वीडियो वायरल,कटा चालान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की सड़कों पर कार की छत व खिड़कियों पर लटक कर स्टंट करनें का वीडियो वायरल होनें पर पुलिस ने कार का 5,500 रुपये का चालान काट दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में एक कार में सवार आठ दस युवा एक कार की छत, खिड़कियों पर लटक कर रील बना रहे थे, जिसका वीडियो वायरल होनें पर ट्रैफिक पुलिस ने 5,500 रुपये का चालान कर दिया।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।