कार की चपेट में आने से एक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
June 17, 2024
0 739 1 minute read
हापुड़।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना धौलाना क्षेत्र के गांव खिचरा निवासी मोमिन का पुत्र मुर्करम रेलवे में कार्य करता था। शनिवार की देर रात को घर जा रहा था। दिल्ली से आ रही कार की चपेट में आने से मुर्करम घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मुर्करम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। मुर्करम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।