कार्तिक मेलें के चलते आबकारी विभाग हुआ सक्रिय, ड्रोन की सहायता से भारी मात्रा में पकड़ी कच्ची शराब
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
उत्तर भारत का प्रमुख कार्तिक मेलें कहे जानें वालें क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी विभाग हुआ सक्रिय, ड्रोन की सहायता से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की।
आबकारी इंस्पेक्टर आशुतोष दुबे व एवं गोपाल जी श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में विभिन्न संदिग्ध गाँवों नया गांव का घेर, भगवन्तपुर,रेत की मड़ैया के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश,चेकिंग की गयी ।
इंस्पेक्टर आशुतोष ने बताया कि नया गांव के घेर के जंगलों से 18 गड्ढों से लगभग 8000 किग्रा लहन टीम द्वारा नष्ट किया गया। मौके से 2 रबर के ट्यूब में लगभग 40ली बनी कच्ची शराब की बरामदगी हुई।टीम द्वारा अवैध मदिरा को कब्जे में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दृष्टिगत दुर्गम खादर क्षेत्र में गंगाजी के तटीय क्षेत्रों में अवैध मदिरा निर्माण एवं परिवहन की रोकथाम के सन्दर्भ में तकनीकि के माध्यम से संदिग्ध स्थलों के जानकारी सुनिश्चित करवाने हेतु ड्रोन टीम का सहयोग लिया गया।
7 Comments