कार्तिक गंगा मेलें के मद्देनजर
प्रियंका गुप्ता ने किया क्षेत्र का निरीक्षण, नहीं मिली अवैध शराब
हापुड़। गढ़ तहसील सहित जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों व
कार्तिक गंगा मेलें के मद्देनजर क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां सबकुछ ठीक पाया गया।
आबकारी इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता ने गढ़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया व साथ ही नक्का कुआं, अहाताबस्तीराम विदेशी/बीयर/देशी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानो पर रखें गये पव्वा/अध्धा/बोतलों को स्केन किया गया जो सही पाये गये।
आबकारी इंस्पेक्टर वीo केo सिंह ने स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में,अवैध शराब के ख़िलाफ़ कैण्टीन/ ढाबो/यूoपीoएसoआईoडीoसीo में बंद पड़ी फैक्ट्री/खंडहरों/आदि की चैकिंग /जॉच गयी। साथ ही देहरा देशी/विदेशी/बियर/शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया।रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।तथा दौरान निरीक्षण विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए व विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही की जाये।