कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर पूर्व सैनिक सम्मानित
-जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को शॉल देकर सम्मानित किया
=सैनिकों का सम्मान व कल्याण सर्वोपरि:डीएम, हापुड़।
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अपने कार्यालय में पूर्व सैनिकों को शॉल देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को कारगिल रजत जयंती के मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय द्वारा जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रेरणा शर्मा डीएम एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास द्वारा वीर बलिदानी ग्रनेडियर रणजीत(शौर्य चक्र की पत्नी बबीता देवी व सुपर सीनियर सिटीजन,सैनिक 80 वर्ष से अधिक) के पूर्व सैनिकों हवलदार धर्म सिंह,सूबेदार रमेशचंद व सूबेदार खेमपाल सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने उपस्थित वीर नारियों,वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को कारगिल विजय वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि सैनिकों का सम्मान व कल्याण सर्वोपरि है। देश सैनिकों का सदैव ऋणी रहेगा।
पूर्व सैनिक अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्घ हुआ था,जो करीब 60 दिनों तक चला,जिसमें अंत में 26 जुलाई को भारत को इस युद्घ में विजयश्री प्राप्त हुई।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले.कर्नल विवेक सिंह,वारंट आफिसर मनवीर सिंह,उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु केप्टन राजेश चौधरी,जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक हवलदार आदिल,हवलदार शाहिद,कैप्टन महेश,हवलदार गजवीर,हवलदार बचन सिंह आदि मौजूद रहे।