fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का डीएम ने किया शुभारंभ, स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को किया सम्मानित

हापुड़। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के शुभारंभ का आयोजन श्रीमती ब्रह्मा देवी इंटर कॉलेज हापुर में किया गया जहां जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 को हुआ था जब राष्ट्रीय आंदोलन के वीर नायको द्वारा सरकारी खजाने पर कब्जा कर अंग्रेजी हुकूमत को खुली चुनौती दी गई। इस एक्शन में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, अशफाक उल्ला, चंद्रशेखर आजाद व शहीद रोशन सिंह को फांसी की सजा हुई। देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी, एचपीडीए उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक हापुर, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य मंचाचीन अतिथि गणों द्वारा शहीदों की तस्वीरों पर माला अर्पण करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधित कार्यक्रम विशेष तिथियां को होंगे और इस प्रकार 9 अगस्त 1925 को एक्शन के 100 वर्ष पूरा होने तक विशेष दिवसों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी और देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिवार जनों को शॉल पहनकर और छाता देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय बदन सिंह ग्राम अखाड़ा मोदीनगर की धर्मपत्नी रणबीर देवी 95 वर्ष आयु की अवस्था में भी उपस्थित थी। शहीद स्वर्गीय बदन सिंह इंडियन नेशनल आर्मी में रहते हुए सिंगापुर की जेल में 5 वर्ष कैद रहे और राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान दिया। शहीद स्वर्गीय जितेंद्र सिसोदिया ग्राम सोलाना ब्लॉक धौलाना हापुर ने पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना में तीन आतंकवादियों को मार गिराया और देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जिनके परिवार से उनकी बहन बबली को सम्मानित किया गया। शाहिद शोभित कुमार शर्मा जो कि छत्तीसगढ़ में वाहन में हुए बम ब्लास्ट में शहीद हुए उनकी पत्नी ज्योति शर्मा को सम्मानित किया गया। शाहिद लायक राम सिंह 1962 के भारत चीन युद्ध में शहीद हुए जिनके पुत्र राजकुमार सिंह को सम्मानित किया गया। शाहिद बलजीत सिंह ग्राम अगापुर सराय सिंभावली जो कि पंजाब बॉर्डर पर शहीद हुए की धर्मपत्नी श्रीमती मुनेश देवी को सम्मानित किया गया। समारोह मैं मथुरा से आई टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।वही सरस्वती बल मंदिर, आर्य कन्या पाठशाला, ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।।जिलाधिकारी द्वारा आकाश में राष्ट्रीय आंदोलन के प्रतीक रूप में गुब्बारे छोड़कर और एकता के संदेश के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। विभिन्न विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम के नारों ने कार्यक्रम को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया और देश के विकास व राष्ट्रीय एकता मैं उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराते हुए युवा शक्ति की उपयोगिता बताइ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाज के सम्मानित महानुभावों स्काउट गाइड के जिला इंचार्ज प्रकाश शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मंच संचालन संजय शर्मा और अंजू आजाद द्वारा किया गया।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page