कांस्टेबल ने अपनी रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या,मचा हड़कंप
हापुड़। मेरठ रोड़ स्थित पुलिस लाईन में संतरी के रुप में तैनात एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रायफल से आज सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने मौकें पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी अंकित कुमार 24 वआहइनू पीएसी मुरादाबाद में तैनात था। 17 फरवरी को हापुड़ पुलिस लाईन में तबादला हो गया था,जिसके बाद वह संतरी के रूप में तैनात था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सुबह चार बजें अंकित ने क्वार्टर गार्ड में अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सिपाही का शव क्वार्टर गार्ड के परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सिपाही के आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है पुलिस इस मामले की भी गंभीरता से जांच कर रही है।
6 Comments