कांग्रेसियों ने मनाया मंगल पांडे जी का शह ीद दिवस

हापुड़। गुरुवार को कांग्रेस जनों ने रेलवे रोड स्थित शिवपुरी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश सेवादल के सचिव अंकित शर्मा के आवास पर शहीद मंगल पांडे जी का शहीदी दिवस मनाया,इस दौरान कांग्रेस जनों ने मंगल पांडे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे एक ऐसे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश सेवादल के सचिव अंकित शर्मा ने महान स्वतंत्रता सैनानी मंगल पांडे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि* मंगल पांडे ने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ क्रांति की शुरुआत की थी और 29 मार्च 1857 को बैरकपुर में अंग्रेजों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
*जिला सचिव यशपाल सिंह ढिलौर ने कहा कि* मंगल पांडेय कलकत्ता की बैरकपुर छावनी में 34 वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री की पैदल सेना के सिपाही नंबर 1446 थे। अंग्रेजी अफसरों पर गोली चलाने और हमला करने के आरोप में मंगल पांडेय को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
*इस अवसर पर* एससी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी, एससी विभाग कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार,सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला संयोजक निसार पठान खान,पूर्व सभासद पिलखुआ मुंशी हबीब,रतनलाल पार्चा,सुखपाल गौतम,जस्सा सिंह,पूर्व जिला सचिव मोहम्मद परवेज,शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप,शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर सचिव व पूर्व मीडिया प्रभारी,मोहम्मद समीर आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version