हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में 4 दिन पूर्व हुई
कलैक्शन एजेन्ट्स के साथ 42 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर 41 लाख व दो गाड़ियां व बाईक बरामद की।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र में 9 अगस्त को लूट की घटना कर गोली मारने की सूचना थाना पिलखुवा पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
थाना पिलखुवा, थाना कपूरपुर व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 4 दिन पूर्व थाना पिलखुवा क्षेत्र में कलैक्शन एजेन्ट्स के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक बाल अपचारी सहित 5 बदमाशों
प्रिन्स उर्फ प्रदीप व विपिन उर्फ बोबी निवासी ग्राम तलहेरा मढैय्या थाना भोजपुर, सागर निवासी कैला देहात थाना विजयनगर , मोहित शर्मा निवासी न्यू फ्रैन्डस कॉलोनी संजय नगर थाना कविनगर, गाजियाबाद
को दतैडी गेट के पास भोजपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही पर लूट से सम्बन्धित 41 लाख 13 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 गाडी, एक बाइक व अवैध असलहा बरामद हुआ है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कम्पनी में अपनी गाडियों को माल लाने व ले जाने तथा कम्पनी में खुद मजदूरी का कार्य करने के लिए लगे थे तथा ये काफी दिन से बिलिंग काउण्टर पर ज्यादा कैश कलेक्ट करने वाले कलेक्शन एजेन्टों की गाडियों को चिन्हित कर रहे थे तथा इनके द्वारा 9 अगस्त को रैकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।