कलेक्शन एजेन्ट से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार,49 हजार व अन्य सामान बरामद
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व कलेक्शन एजेन्ट से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर 49 हजार व अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चार बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से दो अगस्त को लूटपाट कर नगदी व सामान लूटकर फरार.हो गए थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए चार बदमाशों गुलवीर उर्फ मुल्लू ,. विशाल ,
नितिन व संजय निवासी राजीव नगर ,गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जें से लूट के 49 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैग व अवैध असलहा बरामद हुआ है।
एएसपी मिश्रा ने बताया कि
गिरफ्तार बदमाश नितिन ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा दोस्त गुलवीर उर्फ गुल्लू निवासी ग्राम खिलवाई के घर के पास से ही भारत माइको फाइनेन्स का एजेन्ट प्रत्येक मंगलवार को किस्तों के रुपये इकट्ठा करने आता है. घटना से कुछ दिन पहले गुलवीर ने अपने साले विशाल व दोस्त संजय तथा अर्जुन और मुझे अपने घर ग्राम खिलवाई बुलवाया था। सभी ने मिलकर दो अगस्त को एजेन्ट को लूटने की योजना बनाई योजनानुसार उसी दिन गुलवीर उर्फ गुल्लू ने हमे एजेन्ट मोटरसाइकिल नम्बर व खिलवाई से निकलने की सूचना दी थी, हम चारो एजेन्ट के आने का इन्तजार करने लगे तभी एजेन्ट ग्राम जनपुरा आया तथा गांव में पैसे कलेक्ट करने लगा और हम लोग जनूपुरा से मेरठ रोड़ को जाने वाले चौराहे पर उसके आने का इन्तजार करने लगे। समय करीब 11बजे एजेन्ट अपनी मोटरसाइकल से आया और उसको हमने ओवर टेक कर एजेन्ट को रोक लिया तथा उसका बैग छीनकर हम भाग गये तथा रूपया आपस में बांट लिये।
9 Comments