डिस्ट्रिक्ट कोर्ट निर्माण की धनराशि आवंटन को लेकर दसवें दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता ,तहसील चौपलें पर जाम कर तहसील कार्यालयों की अधिवक्ताओं ने की तालाबंदी,शुक्रवार को RTO कार्यालय की करेंगे तालाबंदी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के लिए जमीन आंवटन के बावजूद भी शासन द्वारा निर्माण के लिए धनराशि आंवटित ना होनें से क्षुब्ध गुरुवार को वकीलों ने दसवें दिन हड़ताल रख तहसील चौपलें पर जाम लगाया और तहसील कार्यालयों की तालाबंदी कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञॉपन एसडीएम को सौंपा।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ का धरना प्रदर्शन अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि शासन द्वारा जारी कराये जाने हेतु आज दसवे दिन भी दिनांक 28-07-2022 को निरन्तर जारी रहा।
आज धरनास्थल पर हापुड़ जाट मंच सभा के महासचिव डा० वाई०पी०सिंह व चौ० सतेन्द्र कुमार, रिटायर्ड मैनेजर के द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन पत्र हापुड़ बार एसोसिएशन को दिया तथा हापुड़ बार एसोसिएशन के उक्त धरना प्रदर्शन को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के उक्त धरने पर आशाराम शर्मा, हर्षित जिन्दल, देवेन्द्र सागर, ओमवीर प्रधान, राहुल यादव, दीपक शर्मा, सुन्दरलाल आर्य, अमन शर्मा, अम्बेडकर, विनीत कश्यप, प्रशान्त भूषण, आशीष चौहान, शाहिद अली आदि अधिवक्तागण धरना स्थल पर बैठे ।
आज हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सदस्यों ने एकत्रित होकर तहसील चौराहे को जाम करते हुए तहसील कार्यालयो की तालाबन्दी की तथा वहां से एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी महोदय, हापुड़ के कार्यालय की तालाबन्दी की तथा उपजिलाधिकारी को जिला न्यायालय की भूमि हेतु धनराशि जारी कराये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा तथा उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उक्त ज्ञापन को सरकार को प्रेषित कर शीघ्र ही अधिवक्तागण की उचित मांग को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण एकत्रित होकर कल 29-07-2022 को आर०टी०ओ० कार्यालय की तालाबन्दी करेंगे।
7 Comments