कर लो दुनिया मुठ्ठी में -रिटायर्ड आईजी अरुण कुमार, नेह नीड़ के द्वारा आयोजित हुआ बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास शिविर
कर लो दुनिया मुठ्ठी में -अरुण कुमार
हापुड़। नेह नीड़ के द्वारा आयोजित बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास शिविर में पूर्व महानिरीक्षक सीआरपीएफ अरुण कुमार ने नन्हे मुन्ने बच्चों को आगे बढ़ाने के विषय में विस्तार से चर्चा वार्ता करते हुए समझाया ।
उन्होंने बच्चों को बताया कि जब आप मन से कोई भी कार्य करते हैं वह सफल होता है तथा आप भी इस कार्यक्रम की सफलता में सफल होते हैं अतः कार्यों को मन से करें पर थके नहीं। उन्होंने कहा कि उन लोगो का ही व्यक्तित्व विकास शानदार, अनुपम व अभिनव होता है जो लोग अपने जीवन में अच्छा कार्य करते हैं। आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों से आपके माता-पिता परिवारजन एवं गुरु का मस्तक स्वाभिमान से ऊपर उठ जाता है। आपके कार्य की प्रशंसा समाज तुरंत भले ही ना करें परंतु आपको अच्छे कार्य करते रहने चाहिए आपके लगातार अच्छे कार्य करते रहने से एक दिन वे लोग भी आपकी प्रशंसा करने लगेंगे जो आपसे बैर भाव रखते थे अतः हमें दुनिया को मुट्ठी में करने के लिए अपने व्यक्तित्व का विकास अपनी कर्म शीलाता,लग्न एवं निरंतर प्रयास से करना चाहिए। जिन भी लोगों ने संसाधन न होने के बावजूद निरंतर प्रयास किया उन लोगों ने ही इस दुनिया का नेतृत्व किया है। कोई भी क्षेत्र बहुत सहज नहीं होता है सभी में कामयाबी प्राप्त करने के लिए जीतोड़ परिश्रम की आवश्यकता होती है अतः आप सब परिश्रम से कभी भी न घबराये वरन कार्य को बिना थके मन से करते चले जाएं। इस अवसर वर्गाधिकारी बहन गौरीवाला,कन्हैयालाल,रीमा वर्मा सतीश गुप्ता धीरज चौहान प्रेरक गुप्ता तृप्ति शर्मा ,सुमन ,नरेंद्र, प्रिंस ,अविनाश व सुभाषित आदि उपस्थित रहे।