कर्नाटक में लाखों रुपए का सोना, चांदी व नगदी चोरी करने वालें हापुड़ निवासी चोर गिरफ्तार
कर्नाटक में लाखों रुपए का सोना, चांदी व नगदी चोरी करने वालें हापुड़ निवासी चोर गिरफ्तार
हापूड। कर्नाटक में लाखों रुपए का सोना, चांदी व नगदी चोरी करने वालें हापुड़ निवासी चोर को कर्नाटक पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के थाना मुतैना, जनपद तिलकनगर बैगलूरू (कर्नाटक) के पीएसआई सद्दाम हुसैन अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचे। कर्नाटक पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक को बताया कि 14 दिसंबर को उनके यहां की जयनगर कालोनी में एक बंद पड़े घर में चोरी की वारदात हुई है। जहां से चोर 700 ग्राम सोना, एक किलो, चांदी और 3.80 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए थे। इस वारदात की जांच में पुलिस टीम लगी थी।
पता चला कि आरोपी कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर दादी (जोगीपुरा) निवासी तन्जीम अली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और कर्नाटक पुलिस की संयुक्त टीम अहमदपुर दादरी (जोगीपुरा) पहुंची। जहां से टीम ने आरोपी तन्जीम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक पुलिस के पीएसआई सद्दाम हुसैन ने बताया कि पकड़े आरोपी शातिर अपराधी है। इस गिरोह के सदस्य बंद घरों को निशाना बनाते हैं। आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय से वह ट्रांजेक्ट रिमांड ले रही है, जिसके बाद अपने साथ ले जाएगी।