News
कमांडो की ट्रेनिंग कर रहे हापुड़ निवासी जवान की हार्टअटैक होनें से हुआ निधन,गांव में शोक की लहर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी व आर्मी के एक जवान की कमांडो की ट्रेनिंग करते समय हार्टअटैक होनें से निधन हो गया। जिससे परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शव देर शाम तक आनें की सम्भावना है।जानकारी के अनुसार थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी सुमित गुर्जर की आर्मी में कमांडो की ट्रेनिंग के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। चार भाई-बहनों में सुमित सबसे बड़े थे।
आज शाम तक पार्थिव शरीर गांव में
पहुंचनें की सम्भावना है ।
4 Comments