कमलेश हत्याकाड़ के दो ओर हत्यारोपी गिरफ्तार ,51 हजार रुपए व लूट के जेवरात बरामद
हापुड़(मोनू पंडित)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में घर में घुसते बदमाशों ने एक महिला की लूटपाट कर हत्या करनें वालें दो ओर हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बदमाशों से लूट के 51 हजार रुपए व जेवरात व माल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार मौहल्ले रिफ्यूजी कालोनी निवासी कमलेश सेठी (55) अपने बेटे
रोहित सेठी के साथ मेरठ रोड़ पर
देहाती जनरल स्टोर नाम से दुकान चलाती थी। दो दिन पूर्व देर शाम जब महिला अपने घर पहुंची ,तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर बदमाश मौजूद थे। महिला ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश उनसे भिड़ गए। बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि मामलें में पुलिस ने
महिला की हत्या में दो ओर आरोपी गढ़ निवासी सुरेश उर्फ सिक्का व जोशिल उर्फ शिवम्
को गिरफ्तार कर 51 हजार रुपए
सोनें चांदी के जेवरात , दस्तावेज व तंमचें बरामद किए।