हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स में विद्यार्थियों के आगमन पर चन्दन तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर मधुर संगीत के साथ समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों का स्वागत किया और वसंत आगमन पर माता सरस्वती की वंदना के साथ शुभारम्भ किया गया।
कोरोना से उत्पन्न हुई नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने हेतु और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिये विद्यालय परिवार ने बच्चों के साथ यज्ञ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए उल्लास से भरे गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। चारों ओर बसंत का रंग छा गया। निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।
प्रधानाचार्या श्रीमती पारूल शर्मा एवं श्रीमती हिमानी अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खिलते हुए पुष्पों की भाति आप सभी सदा मुस्कुराते हुये स्वस्थ रहें और विद्यालय का शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी नाम रोशन करें।
इस कार्यक्रम में ब्रजमोहन गुप्ता , नरेश सिंघल व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी भी सम्मलित हुए।