कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव , हत्या या आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव
हत्या या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी
बाबूगढ़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकौली में कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला है इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरकर शव अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार गौरव पुत्र कृष्ण पाल निवासी छपकौली अपने घर में अकेला रहता है और शनिवार को गौरव का शव अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। ग्रामीणों ने बताया कि गौरव की मां की मृत्यु लगभग 20 वर्ष पहले हो चुकी है और पिता कृष्ण पाल भी कई वर्ष पूर्व गांव छोड़कर चले गए थे। गौरव घर पर अकेला ही रहता था और नशा करने का बहुत ही आदि था।
वहीं थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा पुलिस मामले की वैधानिक कार्यवाही में जुटी है। और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।