कप्तान की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं पुलिसकर्मी,शोपीस बनें सुरक्षा में लगें कैमरें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/रविन्द्र त्यागी )।
शहर की सुरक्षा के लिए एसपी ने हापुड़ के प्रमुख तिराहें फ्री गंज रोड़ सहित पूरे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर कैमरें लगवाए थे,परन्तु फ्री गंज तिराहें पर लगें कैमरों की तार टूटनें से कोई भी घटना कैमरों में कैद नहीं हो पा रही हैं।
जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर नगर की सुरक्षा व्यवस्था परखनें के लिए पूरे शहर के प्रमुख चौराहों व स्थलों पर कैमरें लगवाकर हापुड़ कोतवाली परिसर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है,जहां से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाती हैं और घटना होतें ही कैमरों की फुटेज से अपराधों की रोकथाम में पुलिस को मदद मिलती हैं।
हापुड़ कोतवाली की रेलवे रोड़ पुलिसचौकी के अधीन फ्री गंज रोड़ तिराहें पर विभाग द्वारा लगवाएं गए कैमरें पिछलें एक माह से केबिल टूटनें के कारण खराब पड़ें हैं। ऐसा नहीं हैं कि इसकी जानकारी फ्री गंज मोड़ पर स्थापित पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं हैं,परन्तु आलस व लापरवाही के चलते वो इस पर कोई ध्यान नहीं देते, जिस कारण यह कैमरे अब शो पीस बनकर रह गए है।
उल्लेखनीय हैं कि दो दशक पूर्व लशकरे ए तैय्यबा के तीन आंतकी फ्री गंज रोड़ से ही गिरफ्तार हुए थे और प्रदेश का पहला पोटा का मुकदमा हापुड़ कोतवाली में ही दर्ज हुआ था। शहर के बीचों बीच स्थित फ्री गंज तिराहा रेलवे स्टेशन,प्रमुख बाजार,बस अड्डें जानें का महत्वपूर्ण मार्ग हैं।रेलवे रोड़ क्षेत्र शहर का वीआईपी क्षेत्र कहलाता है और डिस्ट्रिक्ट जज का आवास भी वहीं स्थित हैं। वहां पर कोई भी अप्रिय घटना हो जानें पर अपराधियों को पकड़ना मुश्किल हो जायेगा।
4 Comments