कन्या विघालय में लगाया गया नेत्र एवं दांत चिकित्सा शिविर, छात्राओं ने उठाया लाभ
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” हापुड संस्कृति सप्ताह छठा दिन में मंगलवार को कन्या विघालय में नेत्र एवं दांत चिकित्सा शिविर लगाया गया।शिविर में अपना चेकअप करवाकर छात्राओं ने लाभ उठाया।
परिषद् के सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि संस्कृति सप्ताह के पांचवे दिन भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड द्वारा गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल, फ्रीगंज रोड, हापुड में नेत्र एवम दांत चिकित्सा के कैंप का आयोजन किया गया। शाखा के उपाध्यक्ष हिमांशु जैन और श्री मति रीमा जैन इस कार्यक्रम के संयोजक थे ।
शिविर में स्कूल के सभी बच्चो की आंखे और दातों को चैक किया गया और उनका उपचार किया गया।
नेत्र चिकित्सक डाक्टर राजेश्वर सिंह और दंत चिकित्सक डाक्टर शोभित सचदेवा और डाक्टर समीक्षा अरोड़ा ने सभी बच्चो का चेक अप किया और आंखो और दातों की सुरक्षा कैसे रखे बताया।
आज के चिकित्सा कैंप में मुदित , अमित सिंघल , अंकित , सचिन गोयल , तुषार ,विवेक , प्रिंस , विनय , राघव , वरुण , सौरभ , विकास , शुभम सहित हमारी शाखा की मातृ शक्ति मौजुद रही ।
7 Comments