कठपुतली के माध्यम से बताई आजादी की लड़ाई व उसका महत्व
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210826-WA0024_resize_99.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़(अमित मुन्ना)।
नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हापुड़ ब्लाक के गाँव अछेजा में कठपुतली शो का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया।
इसके उपरांत अरविंद पापेट ग्रुप के समन्वय से आजादी की लड़ाई, और आजादी का महत्व विषय पर नाटक की प्रस्तुति की गई ।
इस अवसर पर देश भक्ति के गाने एवं नाटक मंगल पांडे प्रस्तुत किये तथा कठपुतली नृत्य की भी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संयोजन हापुड़ ब्लाक के एनवाईवी गौरव के व्दारा किया गया कठपुतली की टीम में अरविन्द श्रीवास्तव , अमित श्रीवास्तव, एस एन श्रीवास्तव, पवन शर्मा, कुलवीर सिंह ने प्रस्तुति करायी।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने शपथग्रहण करायी और अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया ।
कार्यक्रम में राहुल,दीपांशू, गौरव, शनि आदि, का विशेष सहयोग रहा।
13 Comments