News
कचहरी हत्याकांड में फरार आरोपियों पर एडीजी के आदेश पर एक एक लाख का ईनाम घोषित
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के कचहरी गेट पर 16 अगस्त को हुई लखन हत्याकांड
मामलें में फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडीजी के आदेश पर एक एक लाख का ईनाम घोषित किया हैं।
एसपी दीपक भकर ने बताया कि 16 अगस्त को फरीदाबाद पुलिस जनपद फरीदाबाद की नीमका जेल से फरीदाबाद के ग्राम अनंगपुर थाना सूरजकुण्ड निवासी
हिस्ट्रीशीटर लखन को थाना धौलाना जनपद हापुड के केस में न्यायालय हापुड़ में पेशी पर लाते समय कचहरी गेट बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या कर दी थी । इस मामलें में 12 आरोपियों को जेल भेज ।
उन्होंने बताया कि इस मामलें में फरार चल रहे तीन आरोपी शिवम,अंकित व मनोज भाटी की गिरफ्तारी के लिए एक एक लाख का ईनाम रखा गया है।
7 Comments