News
कचहरी शूटआउट के बाद सीओ सिटी ने की कचहरी की सुरक्षा को लेकर जांच,वकीलों से की वार्ता
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-20-14-52-47-278_com.ak_.ta_.dainikbhaskar.activity2_resize_39.jpg?resize=298%2C236&ssl=1)
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के फ्री गंज रोड़ स्थित जिला न्यायालय के बाहर हुई कैदी हत्याकांड के बाद नवनियुक्त सीओ सिटी ने कचहरी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा वकीलों से वार्ता की।
जानकारी के अनुसार हरियाणा जेल से लाए कैदी लखन को हापुड़ कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
घटना के बाद कचहरी की कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को सीओ अशोक शिशोदिया ने कचहरी परिसर की जांच की। इस दौरान उन्होने सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए।
सीओ सिटी ने तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।
8 Comments