कक्षा नौ की छात्रा का परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप , एफआईआर दर्ज
कक्षा नौ की छात्रा का परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी नवीं क्लास में पढने वाली नाबालिग छात्रा को बहका फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने पड़ोसी गांव के युवक को नामजद कर रिपोर्ट लिखाई।
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पड़ोसी गांव दरियापुर के युवक हिमांशु शर्मा को नामजद करते हुए नवीं क्लास में पढने वाली अपनी नाबालिग बेटी को बहका फुसलाकर शादी करने की नीयत से अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई है। जिसमें
उल्लेख किया है कि 17 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे उसकी बेटी स्कूल के लिए जा रही थी। कुछ देर बाद वह भी स्कूल के लिए जा रहा था, तो रास्ते में मिले गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी ‘बेटी को बहका फुसलाकर अपहरण कर लेजाने के विषय में जानकारी दी। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से सुरागरसी कराई जा रही है।