News
कंरट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

कंरट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय कंरट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
बाबूगढ़ के गांव बागड़पुर रोड पर मकान निर्माण के दौरान एक मजदूर जो लोहे का सरिया सीधा कर रहा था करते समय सरिया ऊपर से जा रही बिजली की लाईन से टच होने से गुलसेर पुत्र ओसाफ़ अली (30 ) निवासी घुंघराला थाना हाफिजपुर हापुड़ की मृत्यु हो गई। परिजन मोके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।