ओ० पी० एस० इटरनेशनल स्कूल में नीसा द्वारा नेशनल एनालिटिकल एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित,बच्चों को संता कलाज ने वितरित की चाकलेट
हापुड़ /अमरोहा।
ओ० पी० एस० इटरनेशनल स्कूल में नीसा के द्वारा एक नेशनल एनालिटिकल एप्टीट्यूड टेस्ट का प्रथम राउड आयोजित कराया गया। जिसमें रितू, मुदीत चौहान, रिया चौहान, यशी शर्मा, शिवम, चेष्टा, अविरल अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल आदि ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता के बाद क्रिसमस के उपलक्ष्य में बच्चों को संता कलाज के द्वारा चाकलेट बाटीं गयी ओर क्रिसमस कैरल्स गाई गए। इसी श्रृंखला में बच्चों को क्रिसमस मनाने के लिए मैक डोनाल्ड ले जाया गया। जहाँ बच्चों ने बहुत आनंद लिया जिसमे मयंक, शादिया, देव, शना, महक, दीक्षा, सुशांत, दीपांशु, जागेश, रिया आदि शामिल रहे और उनके उल्लास का तो क्या ही कहना। जिसमें जै़बा, दीपा, उज़मा, अमरजीत, विनय, अनिल आदि शिक्षको का भरपूर सहयोग रहा।
8 Comments