ओवर रेटिंग शराब बिकने के मामलें में चर्चित आबकारी इंस्पेक्टर संस्पेड़,मचा हड़कंप
उप आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक को किया निलंबित
-पिलखुवा क्षेत्र में ओवर रेटिंग शराब बिकने का मामला सही मिलने पर किया निलंबित
-उप आबकारी आयुक्त ने प्रर्वतन टीम को भेजकर कराई थी मामले की जांच
हापुड।
जनपद के पिलखुवा क्षेत्र में ओवर रेटिंग शराब बिकने का मामला सही मिलने पर उप आबकारी आयुक्त ने पिलखुवा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया। जिससे आबकारी विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता कि बीते वर्ष 2023 के मार्च माह में पिलखुवा क्षेत्र में ओवर रेटिंग शराब बिकने की शिकायत जनता द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों से की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए उप आबकारी आयुक्त ने मामले की जांच करने के लिए प्रवर्तन टीम को भेजा था,जांच में ओवर रेटिंग शराब बिकने का मामला सही मिला था। जिस पर उप आबकारी आयुक्त ने पिलखुवा क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक विकास कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।
इस सम्बंध में जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र में ओवर रेटिंग शराब बिकने के मामले में आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक विकास कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथी मुख्यालय से अटैच कर दिया है