ओरिजनल स्टूडेंट्स को नहीं होगी कोई परेशानी,ना घबराएं स्टूडेंट्स -डीएम अभिषेक पाण्डेय

ओरिजनल स्टूडेंट्स को नहीं होगी कोई परेशानी,ना खबराएं स्टूडेंट्स -डीएम अभिषेक पाण्डेय
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा स्थित मोनार्ड यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों को बेचने के मामले में चेयरमैन सहित 11 लोगों के जेल जाने व मान्यता समाप्त करने की संस्तुति के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों व अभिभावकों की घबराहट को देखते हुए डीएम अभिषेक पाण्डेय ने स्टूडेंट्स व अभिभावकों को परेशान ना होने के लिए बोलते हुए कहा कि ओरिजनल पढ़ाई कर रहे बच्चों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। केवल फर्जी डिग्री धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा की मोनाड विश्वविद्यालय में एसटीएफ की छापेमारी के बाद दो हजार फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने चेयरमैन बिजेंद्र सिंह सहित 11 लोगों को जेल भेज दिया तथा भारी मात्रा में नगदी व फर्जी डिग्री, मार्कशीट व अन्य सामान बरामद किया था।
डीएम व एसपी द्वारा उच्च शिक्षा सचिव को यूनिवर्सिटी की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों व अभिभावकों में हड़कंप मच गया और भविष्य को लेकर चिंतित हो गए।
इस संबंध में डीएम अभिषेक पाण्डेय ने एनबीटी को बताया कि अभिभावकों व बच्चों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। असली बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ी,तो उन्हें आसपास के विघालयो में समायोजित किए जायेंगे।
उधर मोनाड विश्वविद्यालय ने 20 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसकी जानकारी भी छात्रों को नहीं दी गई।
फर्जीवाड़ा खुलते ही सताने लगा डर
मोनाड विश्वविद्यालय से स्नातक, डिप्लोमा करने वाले बहुत से अभ्यर्थी सरकारी, गैर सरकारी नौकरियों में हैं। फर्जी डिग्री का खुलासा होने के बाद अब ऐसे अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। विभिन्न प्रदेशों में सरकारी नौकरी करने वालों के प्रमाण पत्र भी सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय भेजे गए हैं, लेकिन उनमें अधिकांश का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। इससे, अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं।