ऑनलाइन सट्टा किंग की अरबों की बेनामी संपत्ति को मुम्बई इंनकमटैक्स पुलिस ने किया जब्त
हापुड़। देश के प्रमुख ऑनलाइन सट्टा किंग की गढ़ क्षेत्र के अरबों रुपए के चार गांवों में 15 सौ बीघे की जमीन को मुंबई आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर अपने बोर्ड लगा दिए।
मुंबई आयकर टैक्स विभाग से डिप्टी कमिश्नर कनिका नरूला ने बताया कि सट्टा किंग रमेश चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद विभाग की टीम ने उनकी गहनता से – जांच की थी। जांच के दौरान टीम को मालूम हुआ कि गंगा किनारे खादर क्षेत्र में उसकी 15 सौ बीघे से अधिक बेनामी भूमि है
जिसे उसने चार अलग-अलग कंपनी के नाम खरीदा। आरोपी की पहली कंपनी एआरसी एग्रो केमिकल एलएलपी नाम से है। जिसका रकबा गांव सिहाली में है, जहां पर 19 अलग-अलग गाटा संख्या में भूमि होने की जानकारी मिली। दूसरी कंपनी एआरसी एग्रीकल्चर एलएलपी के नाम सिहाली मेष के रकमे में जमीन है। इसके अलावा आदेश एग्रीकल्चर एलएलपी कंपनी के नाम से सिहाली में और जलाल नगर के रकबे में जमीन है। चौथी कंपनी आदेश एग्रो फार्म एलएलपी नाम से है। इस कंपनी की जमीन सिहाली मेव, सीकरी खादर, तिगरी और हाशमपुर खादर के रकबे में है।
उन्होंने बताया कि चार सदस्यीय टीम थाने से पुलिस बल लेकर गंगा किनारे जंगल में पहुंची। जहां स्थानीय लेखपाल बुलाए गए। लेखपालों ने इन कंपनी के नाम अलग-अलग गाटा संख्या में भूमि को चिह्नित किया। न्होंने बताया कि यह बेनामी संपत्ति मुंबई के ऑन लाइन सट्टा किंग रमेश चौरसिया की है। टीम और राजस्व विभाग यह खंगालने में जुट गया है कि इस भूमि को उसने किसके माध्यम से खरीदा था।