ऑटो में लादकर लें जा रहे थे चोरी के एसी, पुलिस ने किया तीन चोरों को गिरफ्तार

ऑटो में लादकर लें जा रहे थे चोरी के एसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के तीन एसी, तीन अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है। हापुड़ नगर थाना प्रभारी मुनीश प्रताप ने बताया कि पुलिस टीम थाना क्षेत्र के बदनौली कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक ऑटो आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने रोककर जाँच की तो ऑटो में एसी रखे हुए मिले। संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस तीनों को थाने लें आई और पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो पता चला की गिरफ्तार किए गए संदिग्ध शातिर किस्म के बदमाश है। इस बदमाशों पर चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, विद्युत अधिनियम, एनडीपीसी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बंधित करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के कब्ज़े से चोरी के तीन एसी, तीन अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है। बदमाशों की पहचान अनीश पुत्र यूनुस, आमिर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम नाहाल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और सुहेल पुत्र जाकिर निवासी काठ की पुलिया के पास डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।