ऑटो को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर, एक की मौत दो घायल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023-04-05-14-26-36-11_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-300x162.webp?resize=300%2C162&ssl=1)
हापुड़ ।कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर पुलिस लाइन के पास अग्रवाल फार्म हाउस के सामने मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन चालक ने सवारी से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 यात्री घायल हो गए । घायलों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है।
जानकारी के अनुसार खरखोदा निवासी ऑटो चालक सुमित प्रजापति उम्र 30 वर्ष पुत्र ब्रह्मपाल मंजू प्रजापति मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे अपने ऑटो में सवारी बैठाकर खरखोदा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह पुलिस लाइन के नजदीक पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो में सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गया । टक्कर लगने से ऑटो सवार सुमित की मौके पर ही मौत हो हो गई जबकि ऑटो में सवार एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। घायल यात्री लोगों द्वारा ऑटो से निकाले जाने के बाद अपने गंतव्य की ओर दूसरे ऑटो में बैठ कर चले गए । पुलिस ने ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
11 Comments