News
ऑटो और रोडवेज बस की टक्कर में व्यक्ति की मौत से क्षुब्ध जाम लगानें के मामलें में आठ ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक ऑटो और रोडवेज बस की भिड़ंत में हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दिया था । पुलिस ने मामलें में आठ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मेरठ-गढ़ रोड पर गांव पोपाई के सामने सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑटो सवार बाबू (57)निवासी मोहरका पट्टी जिला अमरोहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईथी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था।
थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में आठ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
5 Comments