fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

एस.एस.वी. पीजी. कॉलेज में अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं का आरोप लगाकर एबीवीपी ने किया जमकर हंगामा व प्रदर्शन, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एस.एस.वी. पीजी. कॉलेज में अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं का आरोप लगाकर एबीवीपी ने किया जमकर हंगामा व प्रदर्शन, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

हापुड़ (रिशु सिंह)।

जिलें के सबसे बड़े एस.एस.वी. पीजी. कॉलेज में अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं व छात्रों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया और संबंधित मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को दिल्ली रोड़ स्थित एस.एस.वी. पीजी. कॉलेज में
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कालेज परिसर में घुसकर जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की।

प्राचार्य को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि कॉलेज में कई ऐसे शिक्षक है जो कॉलेज के बाद ट्यूशन पढ़ाते है और छात्र छात्राओं पर अनावश्यक दबाव बनाते है। जिसकी जांच कर जल्द से जल्द ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की आए। कॉलेज में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण में बड़ी अनियमितताप व भष्टाधार हुआ है। छात्रों को जो खराब व टूटे हुए स्मार्टफोन व टेबलेट मिले है उन्हें वापस कर छात्रों को नए व सही स्मार्टफोन दिया जाना चाहिए , कॉलेज में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है कैंटीन की प्रत्येक छात्र को आवश्यकता होती है तो कैंटीन जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए , कॉलेज प्रबंधन समिति के द्वारा कॉलेज को कमाई का अड्‌डा ना बनाकर सुविधाओं से युक्त वि‌द्या प्रदान करने वाली संस्था ही माना जाए तो अच्छा है। कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है और कम योग्यता पर जो ट्यूटर रखे हुए है उनकी जगह योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री जी के द्‌वारा खेल कूट को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं कॉलेज में खेल कुद के नाम पर केवल भ्रष्टाचार दिखाई देता है। कॉलेज के खेलकूद के नाम पर आवंटित कंत्र की जांच समिति बनाकर जांच कराई जानी चाहिए और अलग से खेन शिक्षकों की नियुक्ति कर खेल कूद की भावना को बढ़ाया जाना चाहिए ।कॉलेज में कई विल्डिंग जर्जर हालत में है जो कि कल मविच्या में कोई बड़ी दुर्घटना की आसक्ति कर सकती है। ऐसे में प्रबंधन समिति के ‌द्वारा ऐसी दुर्घटना की प्रतिक्षा करना उचित नहीं है। समय रहते इसे मतनी की जांच व मरम्मत कराई जानी चाहिए ।कॉलेज में प्राचार्य व शिक्षकों के मध्य लाल मेन की खराबी छात्र व अगओं के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ है ही बल्कि कॉलेज की छवि पर भी सवाल खड़े करती है। आए दिन ऐसे विवाद कॉलेज की छवि की धूमिल करने का काम कर रहे है। जो कि कॉलेज में बड़ी समस्या बन गई है जिसका निस्तारण जल्द से जल्द हो नहीं तो कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कॉलेज में पत्र व अवाओं को एग्जाम फॉर्म भरने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए कॉलेज को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।कॉलेज में छात्र सहायता केंद्र के नाम पर दिखावा मात्र है ऐसी स्थिति में ठीक प्रकार से छान सहायता केंद्र कला कर कॉलेज में छात्र छात्राओं को सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की जानी चाहिए । कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की भी बड़ी कभी है जिसमें शुद्ध पेयजल, साफ टॉयलेट, परिसर में सफाई पत्रों की नियमित समय पर कक्षाओं का चलना, क्लासी में ब्लैक बोर्ड, पधे आदि मूलभूत सुविधाएं भी छात्र अत्राओं को प्राप्त नहीं हो रही है। जिसको तीव कार्यवाही कर प्रदान कराया जाना चाहिए ।कॉलेज की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कॉलेज प्रबंध समिति व प्राचार्य कॉलेज में बड़ी दुर्घटना की प्रतिक्षा कर रहे है क्योंकि कॉलेज परिसर में ज्वलनशील पदार्थ खुले में पड़े रहते है। रसायन विज्ञान की लैब तक की वायु का निकास क्लास के बिल्कुल बराबर में है जिसमें सभी हानिकारक केमिकलों का धुआं व्यत्र छात्राओं के स्वास्थ की खराब कर रहा है। जोकि उचित नहीं है। इसके लिए कॉलेज प्रशाशन को ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंध समिति व प्राचार्य कॉलेज में बिना मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखे और बिना सुरक्षा नियमों पर ध्यान दिए काम कर रहा है। एनओसी का विषय हमने देखा जिसमें विभिन्न शिकायती निर्णयों के कारण सभी छात्र पराओं के मन में भय है कि कहीं फायर एनओसी को सांठगांठ से तो नहीं कराया गया। जिसके कारमा फायर एनओसी को नियमों का पालन करते हुए कराया जाना चाहिए जिससे अविष्य में कोई बड़ी घटना से बचा जा सके। छात्र देश का भविष्य होते है जिसके साथ खिलवाड़ करना सबसे बड़ा अपराध है। पार्किंग को सांठगांठ से चलाया जा रहा है जिसको जल्द से जल्द ऑनलाइन टेंडर प्रकिया का प्रयोग कर ठीक प्रकार से बिना छाती से शुल्क लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्यायों का समाधान नहीं किया गया,तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस संबंध में कालेज प्राचार्य डॉ.नवीन सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाएं गए आरोप बेबुनियाद है। अधिकांश समस्यायों का समाधान हो चुका है और कुछ विषय शासन स्तर के है। छात्रहित में जो भी समस्याएं होंगी,उनका वो तत्काल समाधान करने का प्रयास करेंगे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page