एस एस वी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता,90 मॉडल्स ने किया प्रतिभाग, विजेताओं को दी नगद धनराशि व पुरस्कार
हापुड़ । नगर के एस एस वी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। जनपद हापुड़ में जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हेतु परिषद द्वारा तैयार किये गये कार्यक्रम के अनुसार जनपद स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक 100 विज्ञान मॉडलो को प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता में 90 मॉडल्स ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000रूपये ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 रूपये, एवं एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इसके साथ ही इन्ही तीन के साथ सांत्वना पुरस्कार के लिए दो मॉडल्स का चयन किया गया। जिसके लिए प्रत्येक के लिए 1000 रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। इनके अलग 10 मॉडल्स का और चयन किया गया। जिसमें प्रत्येक को 1000 रूपये नकद और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।
प्रथम स्थान विशाल जगपाल सिंह स्मारक इण्टर कॉलेज निजामपुर हापुड़, द्वितीय स्थान सौरभ एस.एस.वी.इण्टर कॉलेज हापुड़, एवं तृतीय स्थान तनिश व मौ० फैज़ (सामूहिक) एस एस वी इण्टर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया। इनके साथ दो सांत्वना पुरस्कार रिया शर्मा रामनिवास स्मारक इण्टर कॉलेज हापुड़ एवं शादियां व मन्तशा (सामूहिक) हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया। इनके अलग 10 मॉडल्स में अभी शर्मा एस बी एम हापुड़, सुमित यादव एस एस के इण्टर कॉलेज हापुड़, मोहित कुमार श्री चंडी विद्यालय इण्टर कॉलेज पिलखुवा, नितिन उदय प्रताप इंटर कॉलेज सपनावत, वत्सल डीपीएस हापुड़, खुशी एलबीएम इण्टर कॉलेज लोदीपुर, अंश आर एस एस इण्टर कॉलेज धौलाना, कार्तिक सिंह डीपीएस हापुड़, निकिता व जानवी भारती (सामूहिक) एस एस वी इण्टर कॉलेज हापुड़, तथा अंकुर एसएनबीएस इंटर कॉलेज हापुड़ ने प्राप्त किया। इन विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ प्रेरणा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ प्रवीण कुमार उपाध्याय, मारवाड़ इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश यादव, बापा रावल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० प्रमोद गुप्ता, एवं एस एस वी इण्टर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने सामूहिक रूप से नकद व प्रतीक चिह्न प्रदान किए।
उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार जनपद स्तर पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीगणो से प्राप्त मॉडल का चयन गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति (इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल आई. टी. व कम्प्यूटर, कृषि, चिकित्सा एवं अक्षय उर्जा के संसाधित/विषय विशेषज्ञ आदि) द्वारा 15 मॉडलो का चयन किया गया। कुल 90 मॉडल्स ने प्रतिभाग किया। उक्त तकनीकी मूल्यांकन हेतु निर्णायक मण्डल में सदस्य के रूप में निम्न चार महानुभाव को मनोनीत किया गया था। टी०एस०, निदेशक, नेडा, एम०आई खान, प्रवक्ता, इलैक्ट्रिकल राजकीय पोलिटेक्निक, हापुड़, प्रीति प्रवक्ता कम्प्युटर, राजकीय पोलिटेक्निक, हापुड, एवं रविन्द्र सिंह प्रवक्ता कृषि, एस०एस०के० इण्टर कॉलिज, हापुड हैं। सभी निर्णायक मण्डल के सदस्य उपास्थित थे। मंच का संचालन दीवान इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब हापुड़ के संयोजक महेश चन्द शर्मा ने किया
कार्यक्रम के समापन पर एस एस वी इण्टर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने सभी अतिथियोँ एवं उपस्थित सभी विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इनके माध्यम से छात्र अपना सर्वांगीण विकास करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।