एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा,दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
हापुड़।
थाना पिलखुवा पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की दो महिलाओं सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गैंग सदस्य फर्जी गैंगरेप का केस दर्ज करवाकर लोगों से रूपयें ऐंठते थे।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में पर्यटक स्थलों पर घुमाने व रूम बुक करवानें के नाम पर ठगी करनें वालें एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले गैंग का खुलासा किया हैं। जिसमें गिरोह चलानें वाली की दो महिलाओं सहित पांच सदस्यों
मौ० अमीरूदीन निवासी भोजपुर , वशीम निवासी ग्राम परतापुर, पिलखुवा, ,रानी (काल्पनिक नाम) निवासी दिल्ली , अजय,कविता (काल्पनिक नाम) निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गिरोह के सदस्य एक योजना के तहत गैंगरेप की फर्जी सूचना देकर केस दर्ज करवाकर आरोपियों से धन वसूलते थे।
गिरफ्तार महिला रानी (काल्पनिक नाम) ने पूछताछ में बताया कि वह एक पेशेवर महिला है, जो एस्कॉर्ट सर्विस के तहत डिमांड मिलने पर देहरादून, नैनीताल, हिमाचल, दिल्ली इत्यादि पर्यटक स्थलों ,होटलों में ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराती है।
9 Comments