एसिड अटैक पीड़िता को सीएमओ ने दी नौकरी, चेहरे पर आई मुस्कान
एसिड अटैक पीड़िता को सीएमओ ने दी नौकरी, चेहरे पर आई मुस्कान
हापुड़। एसिड अटैक की शिकार एक युवती को सीएमओ ने नौकरी दे दी है। उक्त युवती सीएमओ कार्यालय में कंसेशन फार्म पर हस्ताक्षर कराने के लिए पहुंची थी।
गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक एसिड अटैक की शिकार 32 वर्षीय युवती सीएमओ कार्यालय पहुंचीं। यहां वह कंसेशन फार्म पर सीएमओ के हस्ताक्षर कराने, लगी तो सीएमओ ने युवती से एसिड से झुलसे चहरे के संबंध में पूछा। जिस पर युवती ने आपबीती बताई। युवती ने बताया कि प्राईवेट सेक्टर में भी कोई नौकरी पर रखने के लिए तैयार नहीं है। घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल है। जिस पर सीएमओ ने संविदा के तौर पर युवती को नौकरी पर
रख लिया। युवती को सफाई कर्मचारी के पद पर रखा गया है। जिसकी ड्यूटी गढ़मुक्तेश्वर के सरकारी अस्पताल में लगाई गई है।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि एक एसिड अटैक की शिकार युवती को संविदा के तौर पर नौकरी पर रखा गया है।