News
एसपी ने लोगों के खोएं 5 लाख के 16 मोबाइल लौटाएं,पीड़ितों के चेहरें खिलें
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
जनपद हापुड़ में खोए व गुम हुए मोबाइल फोनों के संबंध में यूपी-112/ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए एसपी द्वारा शीघ्र मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु जनपद की सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था।
जनपद की सर्विलांस टीम ने अभियान चलाकर गैर जनपदों/राज्यों से 16 मोबाइल फोन कीमत करीब 5 लाख रुपये बरामद किए गए।
एसपी दीपक भूकर ने उक्त 16 मोबाइल फोनों के स्वामियों को उनके मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए।
अपने खोए मोबाइल फोन को पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
11 Comments